Friday, May 10 2024 | Time 04:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सीबीआई बूंदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन मामले की जांच शुरु की

जयपुर 27 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान के बूंदी क्षेत्र में अवैध खनन के मामले में जांच शुरु कर दी है और शनिवार को इस मामले में सीबीआई टीम बूंदी के तालाब गांव पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम इस गांव में अवैध बजरी खनन से जुड़े मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है। सीबीआई टीम के तालाब गांव पहुंचने पर अवैध खनन से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया।
गत वर्ष बूंदी के सदर थाने में अवैध खनन का मामला दर्ज हुआ और 24 अक्टूबर को एक व्यक्ति को 40 मैट्रिक टन अवैध बजरी परिवहन करते पकड़ा गया था। बाद इस मामले की जांच में वाहन मालिक को गत 22 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था जो न्यायिक हिरासत में हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने गत 16 अप्रैल को अवैध बजरी खनन के मामले को लेकर सीबीआई को जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने इस मामले को अपने पास लेकर जांच के लिए तालाब गांव पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी।
जोरा
वार्ता
image