Wednesday, May 1 2024 | Time 18:38 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सिरसा की मंडियों में एक लाख 78 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक

सिरसा, 18 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सिरसा जिला की अनाज मंडियों में अबतक एक लाख 78 हजार 233 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा उठान का कार्य भी जारी है।
उपायुक्त आर के सिंह ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में एक लाख 78 हजार 233 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है जिसमें से मुख्यत: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 38 हजार 351 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा एक लाख 9 हजार 879 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।
उन्होंने बताया कि सिरसा मंडी में 24 हजार 486 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 9 हजार 258 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में छह हजार 964 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 11 हजार 212 मीट्रिक टन, जीवन नगर मंडी में 5 हजार 709 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 16 हजार 110 मीट्रिक टन, बणी में छह हजार 256 मीट्रिक टन, खारिया मंडी में 5 हजार 454 मीट्रिक टन, नाथूसरी चौपटा मंडी में 4 हजार 472 मीट्रिक टन, मल्लेकां मंडी में 5 हजार 152 मीट्रिक टन व बप्प मंडी में 5 हजार 210 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।
सं.संजय
वार्ता
image