Friday, Apr 26 2024 | Time 21:42 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स 300 अंक फिसला;निफ्टी 107 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 300 अंक फिसला;निफ्टी 107 अंक लुढ़का

मुम्बई 20 नवंबर (वार्ता) अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच यस बैंक और टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 300.37 अंक फिसलकर 35,474.51 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 107.20 अंक गिरकर 10,656.20 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आज शुरूआत से ही कारोबारी धारणा नकारात्मक रही। टेक कंपनियों के कमतर प्रदर्शन से यूरोपीय बाजारों के साथ-साथ एशियाई बाजारों में भी गिरावट रही। भारतीय रिजर्व बैंक की सोमवार को हुई बैठक से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की मजबूती से टेक कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। निजी क्षेत्र के यस बैंक के स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर के तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देने की खबरों से सेंसेक्स में सबसे अधिक घाटा बैंक को उठाना पड़ा। यस बैंक के शेयरों की कीमत में 6.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। विश्लेषकों के मुताबिक निवेशकों को आरबीआई की बोर्ड की बैठक से ऐसे निर्णयों की उम्मीद थी जिनका प्रभाव तत्काल हो लेकिन रिजर्व बैंक की घोषणाओं का असर होने में देर लगेगी जिससे निवेशक हतोत्साहित रहे।

विदेशी बाजारों में गिरावट हावी रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40 और जर्मनी का डैक्स 0.95 प्रतिशत की गिरावट में रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 1.09, हांगकांग का हैंगशैंग 2.02, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.86 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.13 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ।

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सेंसेक्स गिरावट के साथ 35,730.77 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,731.67 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर और 35,416.18 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.84 प्रतिशत की गिरावट में 35,474.51 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से मात्र चार कंपनियां हरे निशान में जगह बना पायीं।

निफ्टी भी गिरावट से साथ 10,740.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,740.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,640.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में एक फीसदी की गिरावट के साथ 10,656.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 44 कंपनियां गिरावट में और छह तेजी में रहीं।

बीएसई के सभी 20 समूहाें के सूचकांक गिरावट में रहे। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मंझोली और छोटी कंपनियों को अधिक बिकवाली झेलनी पड़ी। बीएसई का मिडकैप 1.02 प्रतिशत यानी 153.40 अंक की गिरावट में 14,896.39 अंक पर और स्मॉलकैप 0.92 प्रतिशत यानी 133.10 अंक की गिरावट में 14,405.55 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,741 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 149 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुये जबकि 1,726 में गिरावट और 866 में तेजी रही।

अर्चना/शेखर

जारी वार्ता

More News
पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

पतंजलि फूड्स खरीद सकती है, पतंजलि आयुर्वेद का गैर-खाद्य उत्पादों का व्यवसाय

26 Apr 2024 | 9:32 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड ("कंपनी") ने शुक्रवार को बताया कि से पतंजलि आयुर्वेद लि (पीएएल) के गैर-खाद्य उत्पादों के व्यवसाय के अधिग्रहण का प्रस्ताव मिला है और कंपनी इस पर विचार करने के लिये सिद्धांत रूप से सहमत हो गयी है।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर घटकर 640.3 अरब डॉलर पर

26 Apr 2024 | 7:20 PM

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में गिरावट आने से 19 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 अरब डॉलर कम होकर लगातार दूसरे सप्ताह गिरता हुआ 640.3 अरब डॉलर रह गया।

see more..
मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

मारुति सुजुकी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 48 प्रतिशत बढा

26 Apr 2024 | 7:14 PM

नयी दिल्ली 26 अप्रैल (वार्ता) देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 47.80 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2623.6 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image