Saturday, May 4 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरकार ने पंजाब में पैदा किये आर्थिक आपातकाल के हालात: चन्नी

जालंधर 23 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में जालंधर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य में आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति
पैदा कर दी है।
श्री चन्नी ने कहा कि अप्रैल महीना खत्म होने को है और पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को अभी तक मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है, वहीं स्वास्थ्य विभाग में सेवारत कर्मचारियों को भी वेतन नहीं मिल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जालंधर में हालात ऐसे हो गये हैं कि पंजाब के दलबदलू नेता संस्कृति को प्रदूषित करने की कोशिश की, लेकिन लोग इन दलबदलुओं को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वह तीन महीने तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे, तो उन्होंने आदमपुर में साहिब कांशी राम के नाम पर एक कॉलेज शुरू किया था, लेकिन आप सरकार ने इस काम को रोक दिया।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image