Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
राज्य


‘आयुष्मान भारत’ विश्व की पहली कैशलेस योजना : नड्डा

‘आयुष्मान भारत’ विश्व की पहली कैशलेस योजना : नड्डा

रांची 18 सितंबर (वार्ता) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने आज कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की पहली डिजिटल, पेपरलेस और कैशलेस योजना है, जिससे देश की करीब 55 करोड़ की आबादी लाभान्वित होगी।

श्री नड्डा ने यहां 23 सितंबर को रांची से इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना को आधार बनाते हुए इस योजना में 10.74 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा। इसके तहत करीब 50-55 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा दी जाएगी।

मंत्री ने कहा, “ यह परियोजना 23 सितंबर से पूरे देश में शुरू की जाएगी। देश के विभिन्न राज्य इसके कार्यान्वयन के लिए अलग-अलग मॉडल अपना रहे हैं। झारखंड हाइब्रिड मॉडल का पालन कर रहा है जबकि 18 अन्य प्रदेश ने प्लस मॉडल अपनाया है जबकि कुछ अन्य ने बीमा मॉडल। उन्होंने कहा कि इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें किसी व्यक्ति को पैसा नहीं दिया जाएगा लेकिन इलाज पर होने वाले खर्च को एक संस्थान से दूसरे संस्थान में सीधा भेज दिया जाएगा। परियोजना पर होने वाले व्यय में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी केंद्र सरकार की होगी जबकि शेष 40 प्रतिशत खर्च राज्य सरकार करेगी।”

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ प्रभात तारा मैदान का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली।

सतीश सूरज

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image