Friday, Apr 26 2024 | Time 21:30 Hrs(IST)
image
राज्य


धार्मिक एकता का प्रतीक जयेष्ठ का पहला मंगल कल

धार्मिक एकता का प्रतीक जयेष्ठ का पहला मंगल कल

लखनऊ 23 मई (वार्ता) नवाबों के शहर लखनऊ में कल धार्मिक एकता का प्रतीक ज्येष्ठ महीने का पहला बडा मंगल का पर्व कल मनाया जायेगा । हिन्दू कलेन्डर के जयेष्ठ माह के हर मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की विशेष पूजा की जाती है इस दिन को बडा मंगल कहा जाता है । इस दिन श्रद्धालु भगवान हनुमान के मंदिरों में जाकर विशेष पूजा अर्चना की प्रसाद वितरण करते है । लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने आज यहा बताया कि बडा मंगल मनाने के लिये सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है । मंदिरों के आसपास सुरक्षा के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गयी है । उन्होने बताया कि श्रद्धालुओ की सुविधा के लिये ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार के दिन मंदिरों के आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है । बडे मंगल पर होने वाने आयोजनो और भंडारों को देखते हुए यातायात के बदलाव किये गये है । मंदिरों के आसपास वाहनों के ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।

image