Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
image
States


दस्तकारों तथा शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने में ‘हुनर हाट’ सफल : नकवी

दस्तकारों तथा शिल्पकारों को प्रोत्साहित करने में ‘हुनर हाट’ सफल : नकवी

 पुड्डुचेरी, 24 सितम्बर (वार्ता) केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि अल्पसंख्यक मंत्रालय देश के सभी भागों में 'हुनर हब' बनाने की दिशा में काम कर रहा है, जहां दस्तकारों तथा शिल्पकारों को एक ही जगह पर अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने के साथ उसकी बिक्री करने का भी मौका मिलेगा1 श्री नकवी ने आज यहां पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी के साथ अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 'हुनर हाट' के उद्घाटन के मौके पर कहा कि दस्तकारों तथा शिल्पकारों को वर्तमान समय के बाजार की जरूरतों के मुताबिक प्रशिक्षित किया जाएगा1 उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना तथा कौशल विकास नए भारत के निर्माण के उद्देश्य का एक अहम हिस्सा है1 उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति के प्रसिद्ध केंद्र पुड्डुचेरी में 30 सितंबर तक चलने वाले हुनर हाट में देश भर के शिल्पकारों को बाजार और अवसर प्रदान करने के लिए शिल्प बाजार, गांधी थिडल बीच तथा गोर्बट एवन्यू का आयोजन किया जा रहा है1 श्री नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय ने देश भर के दस्तकारों तथा शिल्पकारों के हस्तनिर्मित सामानों की बिक्री के लिए राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार मुहैया कराने के लिए एक ई-पोर्टल तैयार किया है1 उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत तक दस्तकारों तथा शिल्पकारों का डाटा बैंक तैयार हो जायेगा, जिसमें देश भर के हजारों कारीगरों ने अपना पंजीकरण करा लिया है1 श्री नकवी के अनुसार अल्पसंख्यक मंत्रालय का ' हुनर हाट' गरीब वर्ग के कारीगरों को प्रोत्साहित करने में बेहद सफल साबित हुआ है1 इस अवसर पर उनके साथ पुड्डुचेरी के सांसद आर राधाकृष्णन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के अध्यक्ष शाहबाज अली, अल्पसंख्यक मंत्रालय और राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे1

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image