Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:13 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


‘चीन से तनाव का कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी अभियानों पर असर नहीं’

‘चीन से तनाव का कश्मीर में आतंकवाद-विरोधी अभियानों पर असर नहीं’

श्रीनगर, 03 जून (वार्ता) सेना ने बुधवार काे कहा कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के साथ तनाव का कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के आतंकवाद-विरोधी अभियानों पर कोई असर नहीं पड़ा है।

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारतीय और चीनी के सेना के बीच तनाव के समय जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक “आपातकालीन लैंडिंग एवं रनवे पट्टी” का निर्माण किया जा रहा है।

जनरल ऑपरेशन कमांडिंग (जीओसी) विक्टर फोर्स ए सेनगुप्ता ने आज संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक प्रश्न के जवाब में कहा, “अन्य क्षेत्र मेें चीनी सेना के साथ तनाव है लेकिन इसके कारण कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों के आतंकवाद-विरोधी अभियानों पर कोई असर नहीं हुआ है।”

उन्होंने हवाई पट्टी से संबंधित प्रश्न का जवान देने से इनकार करते हुये कहा कि यह भारतीय सेना की एक पहल है और वह इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर-बनिहाल राजमार्ग पर 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।

प्रियंका जितेन्द्र

वार्ता

image