Friday, Apr 26 2024 | Time 12:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 12 साल में ऋण वितरण में 10 गुना बढ़ोत्तरी- सुशील

बिहार में 12 साल में ऋण वितरण में 10 गुना बढ़ोत्तरी- सुशील

पटना 19 जून (वार्ता) बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में 12 साल में बैंकों के जरिए

ऋण वितरण में 10 गुना बढ़ोतरी हुई है वहीं दूसरी ओर 31 मार्च, 2019 तक राज्य में बैंकों का 15 हजार करोड़ गैर-निष्पादित राशि (एनपीए) है।

नीतीश सरकार में वित्त मंत्री की भी जिम्मेवारी संभाल रहे श्री मोदी ने आज यहां राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 68

वीं त्रैमासिक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 2007-08 में जहां मात्र 10,762 करोड़ रुपये ऋण बांटे

गए थे ,वहीं 2018-19 में 10 गुना ज्यादा 1,09582 करोड़ का कर्ज बैंकों ने दिया है जो तय लक्ष्य 1,30,000 करोड़ का

84.29 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में साख-जमा अनुपात में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

श्री मोदी ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये की वार्षिक साख योजना तय की गई है जिसका 90 फीसदी से अधिक हासिल करने का बैंकों को निर्देश दिया गया है।

शिवा

जारी वार्ता

image