Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:44 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में सौ फीसदी बच्चों को मिली पोलियो की खुराक

जम्मू-कश्मीर में सौ फीसदी बच्चों को मिली पोलियो की खुराक

श्रीनगर, 03 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पांच साल के कम आयु के 19.40 लाख बच्चों को तीव्र पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम (आईपीपीआई) के पिछले तीन दिनों के दौरान पोलियो की दवा पिलाई गई और इसके साथ ही प्रदेश में अब सौ फीसदी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जा चुकी है। आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आईपीपीआई अभियान की शुरुआत सरकारी अस्पताल सरवाल जम्मू के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्तीय आयुक्त अटल दुल्लो ने 31 जनवरी को की थी जिसके बाद तीन दिनों के भीतर 19 लाख चालिस हजार 767 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई।

अधिकारी ने कहा, “अभियान के पहले दिन 16,67,763 बच्चों यानी 87 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई जबकि दूसरे दिन तक 18,59,326 और तीसरे दिन 19,40,767 बच्चों को पोलियो की खुराक देने के साथ प्रदेश में सौ फीसद बच्चों को पोलियो की खुराक देने की उपलब्धि हासिल कर ली गई।”

उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पोलियो अभियान के दौरान कश्मीर में 10,49,874 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई जिसमे दूर-दराज और बर्फीले क्षेत्रों जैसे गुरेज़, तुलैल माछिल, तंगधार, केरन, कर्ण भी शामिल है। वही जम्मू में 8,90,893 बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत जोड़ा गया जिसमे दुर्गम क्षेत्र पद्दर,दचीन, मड़वाह और गोल जैसे इलाके भी शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि इस अभियान को पूरी तरह से सफल करने के लिए प्रदेश में 10709 शिविरों में 42836 स्वास्थ कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

जतिन जितेन्द्र

वार्ता

image