Friday, Apr 26 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 103 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1438 हुई

ओडिशा में कोरोना के 103 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 1438 हुई

भुवनेश्वर 25 मई (वार्ता) ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 103 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके साथ ही राज्य में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1438 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी तरह के वाहनों के अंतरराज्यीय परिवहन पर कुछ पाबंदियां लगा दी हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 550 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस समय राज्य में 881 सक्रिय मामले हैं और इन लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

ओडिशा में अब तक सात लोगों की इसके कारण मौत हुई है, जिनमें से खोर्धा तथा गंजम जिले में क्रमशः तीन-तीन तथा कटक जिले में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

राज्य में दर्ज किये गये नये मामलों में सबसे अधिक 22 मामले देवगढ़, 15 मामले केंद्रपाड़ा, 10 मामले जगतसिंहपुर, नौ मामले मलकानगिरी, क्रमशः नौ-नौ मामले भद्रक और बोलनगीर, पांच-पांच मामले खोर्धा, बालासोर तथा क्रमशः एक-एक मामला ढेंकनाल, मयूरभंज, क्योंझर, जाजपुर तथा नौपाड़ा जिले में दर्ज किये गये हैं।

संतोष

जारी वार्ता

image