Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:47 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में 2.64 लाख श्रमिकों के खाते में भेजे गए 112 करोड़ : सुशील

बिहार में 2.64 लाख श्रमिकों के खाते में भेजे गए 112 करोड़ : सुशील

पटना 03 दिसंबर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज बताया कि राज्य में दो लाख 64 हजार श्रमिकों के खाते में 112 करोड़ रुपये भेज दिए गए हैं।

श्री मोदी ने यहां पेंशन सप्ताह (30 नवम्बर से 06 दिसम्बर) के दौरान श्रम संसाधन विभाग की ओर से आयोजित राजकीय समारोह में बटन दबाकर 2.64 लाख निबंधित श्रमिकों के खाते में चिकित्सा सहायता मद की 112 करोड़ की राशि हस्तांतरित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों, व्यापारियों एवं स्वरोजगारियों के लिए शुरू की गई पेंशन योजना में लाभार्थी के समतुल्य केन्द्र सरकार अपना अंशदान दे रही है।

उप मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के लाभार्थियों की प्रीमियम राशि पांच साल तक राज्य सरकार जमा करेगी। उन्होंने बताया कि अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना से अब तक दो करोड़ 90 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं।

सूरज

जारी (वार्ता)

image