Friday, Apr 26 2024 | Time 15:05 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में कोरोना के 117 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2,173 हुई

बंगाल में कोरोना के 117 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 2,173 हुई

कोलकाता, 13 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में बुधवार को काेरोना वायरस (कोविड-19) के 117 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,173 हो गई।

पश्चिम बंगाल में 20 प्रयोगशालाओं में कोराेना वायरस की जांच की जा रही है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के प्रकोप से 135 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक 702 कोरोना वायरस संक्रमितों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है। यहां अभी तक 57,632 लोगों की कोराना वायरस की जांच की गई है।

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार की घोषणाओं को लेकर आज कहा, “लोग राहत मिलने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

सुश्री बनर्जी ने कहा, “राज्यों के लिए कुछ भी नहीं है।”

उन्होंने मीडिया से कहा, “केंद्र की तरफ से घोषित विशेष आर्थिक पैकेज और कुछ नहीं बल्कि एक बड़ा शून्य है एवं यह लोगों को चकमा देने का बहाना है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हमने पाया कि कल जो कुछ भी कहा गया था और कुछ नहीं बल्कि एक झूठ था।”

सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ‘सहकारी संघवाद’ को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा है।

प्रियंका.श्रवण

वार्ता

image