Friday, Apr 26 2024 | Time 12:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत

बिहार में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत

पटना 04 जून (वार्ता) बिहार में खगड़िया , सीवान , बेगूसराय ,सहरसा और वैशाली जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गयी।

खगड़िया से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के महेशखूट थाना क्षेत्र के गौछारी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर आज सुबह ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी।एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग जा रहे थे तभी गौछारी गांव के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में चारो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

मृतकों की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथारा दियारा निवासी दिवेश यादव (55) , अभिषेक कुमार (18) , संध्या कुमारी (11) और हरे राम कुमार (10) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

सीवान से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के निकट आज तड़के बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी।सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के परसा गांव के तीन युवक सीवान में बारात में समारोह में हिस्सा लेने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे तभी घुरघाट गांव के निकट तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद बस का चालक वाहन सहित फरार हो गया।मृतकों की पहचान विजय कुमार (21) , सुमंत पांडेय (20) और अतुल कुमार (20) के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

image