Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


समारोह में 121 भामाशाहों का हुआ सम्मान

समारोह में 121 भामाशाहों का हुआ सम्मान

जयपुर 28 जून (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहयोग करने वाले राज्य के 173 भामाशाहों एवं प्रेरकों का आज यहां सम्मान किया गया।

जयपुर के बिडला सभागार में आयोजित 25वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की अध्यक्षता शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने की जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में उच्च, शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी एवं तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री ड़ा.सुभाष गर्ग ने भाग लिया।

श्री डोटासरा ने बताया कि समारोह में शिक्षा क्षेत्र में हिन्दुस्तान जिंक चंदेरिया को 12.41 करोड़ रूपये की सर्वाधिक सहयोग राशि प्रदान करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में हिन्दुस्तान जिंक दरीबा द्वारा 11.95 करोड, जावर माईन्स द्वारा 8.77 करोड़, हीरो मोटोकोर्प आमेर जयपुर द्वारा 7.68 करोड़,न्युक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड रावतभाटा द्वारा 7.63 करोड़, सुरेन्द्र कुमार तेतरवाल ग्राम नानी सीकर 5.50 करोड़, श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई द्वारा 5.50 करोड़, भारती फाउण्डेशन नई दिल्ली द्वारा 5.36 करोड, चम्बल फर्टिलाइजर्स एण्ड केमिकल्स लिमिटेड कोटा द्वारा 4.94 करोड़ रूपए राशि का सहयोग किए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया।

image