Friday, Apr 26 2024 | Time 19:50 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में मिले 13 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966

बिहार में मिले 13 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 966

पटना 14 मई (वार्ता) बिहार के पूर्णिया जिले में नौ और खगड़िया में चार नए मरीज मिलने की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 966 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज दोपहर आई जांच रिपोर्ट में पूर्णिया जिले के रुपौली में 18 वर्ष के दो, 32 वर्ष के दो तथा 21, 25, 26 एवं 35 वर्ष के चार और इस्लामपुर में 26 वर्ष का एक युवक वहीं खगड़िया जिले के बेल्दौर, अलौली एवं जलकौरा में 25-25 वर्ष के तीन तथा चंदनपुरा में 46 वर्ष के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई है।

श्री कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित बाहर से आए हुए हैं, जिन्हें स्क्रीनिंग के बाद प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया और यहीं से इनका स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। उन्होंने बताया कि इस तरह बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 966 हो गई है।

प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार के अब सभी 38 जिले संक्रमण प्रभावित हैं। 122 मरीजों के साथ मुंगेर जिला राज्य का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है। इन संक्रमितों में से 64 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं, पटना में 98 संक्रमितों में से 35, नालंदा में 63 संक्रमितों में से 36 कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, बक्सर में मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है, जिनमें से 56 स्वस्थ हो गए हैं।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

More News
देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : मोदी

देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : मोदी

26 Apr 2024 | 7:05 PM

अररिया/मुंगेर 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) की योजनाओं को खतरनाक और संविधान के विरुद्ध बताया और कहा कि कांग्रेस अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) का हक छीनकर देशभर में धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है ।

see more..
image