Friday, Apr 26 2024 | Time 10:06 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सड़क जीर्णोद्धार की नौ योजनाओं के लिए 168 करोड़ : नंदकिशोर

सड़क जीर्णोद्धार की नौ योजनाओं के लिए 168 करोड़ : नंदकिशोर

पटना, 03 सितंबर (वार्ता) बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने बताया कि विभाग ने सात जिले में सड़क जीर्णोद्धार की नौ योजनाओं के लिए लगभग 168 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

श्री यादव ने गुरुवार को यहां बताया कि विभाग ने दरभंगा की तीन योजनाओं के लिए 68.62 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। स्वीकृत योजना के तहत लगभग 93 किलोमीटर पथांश लंबाई में सड़कों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। दरभंगा के अलावा विभाग ने सहरसा, समस्तीपुर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और वैशाली जिले की योजनाओं को स्वीकृति दी है।

मंत्री ने बताया कि दरभंगा जिले में राज्य राजमार्ग (एसएच)-56 के हाटी से पीपरा घाट सड़क के लिए 23.86 करोड़ रुपये, हथौड़ी कोठी से बहेड़ी पथ के लिए 25 करोड़ रुपये और दरभंगा जिले के ही लहेरियासराय-बहेड़ी लोक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) पथ में झझरी चौक से उज्जैना वाया भच्छी सिरूआ पथ के लिए 19.75 करोड़ रुपये की स्वीकृति विभाग ने दी है। इसी तरह सहरसा जिले के कोपड़िया-भगत कुआं से बनमा रामधारी चौक तक पथ के लिए 29.57 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

सूरज शिवा

जारी (वार्ता)

image