Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में गौशाला की आधारभूत संरचना के लिए दिये जाएंगे 20-20 लाख : प्रेम

बिहार में गौशाला की आधारभूत संरचना के लिए दिये जाएंगे 20-20 लाख : प्रेम

गया 04 नवंबर (वार्ता) बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने आज कहा कि राज्य में गौशालाओं की आधारभूत संरचना के विकास के लिए 85 गौशालाओं को 20-20 लाख रुपये दिए जाएंगे।

डॉ. कुमार ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि गौशाला में गौवंश को रखा जाता है, जहां उनकी व्यापक रूप से देखभाल की जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 85 गौशालाएं है, जिनमें से कई की स्थिति काफी बदतर है। ऐसे में गौशालाओं की आधारभूत संरचना के विकास के लिए सभी 85 गौशालाओं को 20-20 लाख रुपये दिए जाएंगे।

मंत्री ने कहा कि इस राशि में से देसी गायों की खरीद पर पांच लाख रुपये जबकि उनके लिए चारा की खरीद पर एक लाख रुपये खर्च किये जाएंगे ताकि गौ-माता के खाने की व्यवस्था हो सके। इनके अलावा 14 लाख रुपये गौशालाओं की आधारभूत संरचना पर खर्च होगा यानी गौशाला में व्यापक तौर पर चहारदीवारी का निर्माण, गौ-माता को रखने वाले स्थल का व्यापक जीर्णोद्धार और बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

सं सूरज

जारी (वार्ता)

image