Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में कोरोना के 2078 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 135013

बिहार में कोरोना के 2078 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 135013

पटना 30 अगस्त (वार्ता) बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर पटना और अन्य पांच जिले में सौ से अधिक समेत कुल 2078 नए संक्रमित मिलने से राज्य में कोविड-19 की चपेट में अबतक आए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 35 हजार 13 पहुंच गई है।

स्वास्थ विभाग ने मंगलवार को 29 अगस्त की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 2078 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बिहार में आज भी सबसे अधिक 253 संक्रमण के मामले पटना जिला में मिले हैं। इसके अलावा अररिया, भागलपुर, मधुबनी, सहरसा और पूर्णिया में सौ से अधिक कोविड-19 के नए मामलों की पुष्टि हुई है। मधुबनी में 116, सहरसा में 112, भागलपुर में 102, अररिया में 101 और पूर्णिया में 100 नए संक्रमित मिले हैं।

रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में 89, मुजफ्फरपुर में 84, पूर्वी चंपारण में 80, भोजपुर में 79, पश्चिम चंपारण में 78, औरंगाबाद में 64, समस्तीपुर में 56, रोहतास में 50, नालंदा में 49, मधेपुरा में 48, सारण में 47, गया, जहानाबाद और कटिहार में 46-46, सुपौल में 42, गोपालगंज में 40, अरवल और बांका में 33-33, जमुई और किशनगंज में 30-30,दरभंगा में 29, वैशाली में 26, सीतामढ़ी में 24, मुंगेर में 23, बक्सर और शेखपुरा में 18-18,सीवान में 17,नवादा और कैमूर में 15-15, लखीसराय में 14, खगड़िया में 12 और शिवहर में 11 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं।

इसी तरह झारखंड के हजारीबाग के एक व्यक्ति की पटना और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के एक व्यक्ति की सैंपल जांच किशनगंज में की गई है । इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ।

शिवा सूरज

वार्ता

image