Friday, Apr 26 2024 | Time 17:00 Hrs(IST)
image
राज्य


24 और की मौत, 390 नये मामले, कुल संख्या 7400 के पार, केवल अहमदाबाद में 5260

24 और की मौत, 390 नये मामले, कुल संख्या 7400 के पार, केवल अहमदाबाद में 5260

गांधीनगर, 08 मई (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 24 और लोगों की मृत्यु हो गयी तथा इसके 390 नए मामले आये हैं।

कल 29 तथा परसो 28 मौतें हुई थी तथा नये मामलों की संख्या क्रमश: 388 और 380 रही थी।

आज 22 मौतें अहमदाबाद तथा एक-एक सूरत और भावनगर में हुई हैं।

अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 449 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 7403 पर पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे में 163 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है जिनमें से 115 अहमदाबाद, 07 वडोदरा और 24 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 1872 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 24 मृतकों में से 11 को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।

नये मामलों में अहमदाबाद के 269 (कल 275 तथा परसो 291 थे), वडोदरा के 7 (कल 19), सूरत के 24 ( कल 45) हैं। राज्य के 33 में से 32 जिले कोरोना प्रभावित हैं।

सर्वाधिक 5260 मामले और 343 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 1001 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 824 मामले, 38 मौतें तथा 389 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 465 मामले, 31 मौतें और 198 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।

अन्य स्थानों में आणंद में छह, भावगनर में पांच, गांधीनगर में पांच, पंचमहाल में तीन, भरूच, अरावल्ली, साबरकांठा,बनासकांठा में दो-दो तथा पाटन, महीसागर, खेड़ा, जामनगर, बोटाद, कच्छ, महेसाणा, वलसाड और राजकोट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

फिलहाल राज्य में कुल 5082 सक्रिय मामलों में से 26 वेंटिलेटर पर हैं। अब तक राज्य में कुल 105387 लोगों की जांच की गयी है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अहमदाबाद और सूरत में कल से 15 मई की सुबह छह बजे तक के लिए पूर्णबंदी लागू की गयी है जिसके तहत दवा और दूध की दुकान को छोड़ सभी दुकानें बंद हैं। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है।

रजनीश

वार्ता

image