Friday, Apr 26 2024 | Time 15:37 Hrs(IST)
image
राज्य


जगन मोहन मंत्रिपरिषद में 25 नये मंत्री शामिल

जगन मोहन मंत्रिपरिषद में 25 नये मंत्री शामिल

अमरावती, 08 जून (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए शनिवार को 25 नये मंत्री उसमें शामिल किये।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिपरिषद के विस्तार का काम पूरा कर दिया। उन्होंने 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन ने वेलगापुडी में राज्य सचिवालय में आयोजित एक समारोह में तीन महिलाओं सहित नये मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

श्री रेड्डी ने अपने मंत्रिपरिषद में शामिल होने वाले 25 मंत्रियों में से पांच को उप मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया था। देश में अपनी तरह का यह पहला फैसला है। श्री रेड्डी ने बराबर का दर्जा देने के लिए सभी समुदायों के प्रतिनिधत्व को अपने मंत्रिमंडल में शामिल करने का निर्णय लिया है।

जिन मंत्रियों ने आज शपथ ली उनमें धर्माना कृष्ण दास, बोत्चा सत्यनारायण, पामुला पूषा श्रीवानी, एम श्रीनिवास राव, के कन्ना बाबू, पी सुभाष चंद्र बोस, पी विश्वरूप, अल्ला काली कृष्ण श्रीनिवास, रंगनाथ राजू, तनीति श्री वनिता, कोडाली श्रीवेंकटरा राव, पर्नी वेंकटरामैया, वेल्लमपल्ली श्रीनिवास राव, एम सुचरिता, मोपीदेवी वेंकट रमाना राव, बालिनेनी श्रीनिवास रेड्डी, अदिमलुपु सुरेश, के अनिल यादव, मीकापति गौतम रेड्डी, पी रामचंद्र रेड्डी, के नारायण स्वामी, बी राजेंद्रनाथ रेड्डी, गुमानुरु राजाराम, एसबी अमज़त बाशा और एम शंकर नारायण शामिल हैं।

श्री अदिमलुपु सुरेश और श्री गौतम रेड्डी ने अंग्रेजी में और अन्य 23 मंत्रियों ने ईश्वर को साक्षी मानते हुए शपथ ली।

मुख्य सचिव एल वी सुब्रमण्यम ने व्यक्तिगत रूप से शपथ ग्रहण समारोह की निगरानी की।

बाद में मुख्यमंत्री और नये मंत्रियों ने राज्यपाल के साथ सामूहिक तस्वीर खिंचवाई।

इस बीच, एस.सी. वेंकट अप्पला नायडू ने आज विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली।

श्री नरसिम्हन ने उन्हें पूर्वाह्न 11:15 बजे सचिवालय परिसर में शपथ दिलाई।

संजय.श्रवण

वार्ता

More News
कुमारस्वामी ने चुनाव आयोग पर बेंगलुरु ग्रामीण सीट में चुनावी कदाचार का लगाया आरोप

कुमारस्वामी ने चुनाव आयोग पर बेंगलुरु ग्रामीण सीट में चुनावी कदाचार का लगाया आरोप

26 Apr 2024 | 3:28 PM

बेंगलुरु 26 अप्रैल (वार्ता) जनता दल-सेक्युलर(जद-एस) नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) पर बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में चुनावी कदाचार का आरोप लगाकर राजनीतिक विवाद पैदा कर दिया है।

see more..
image