Friday, Apr 26 2024 | Time 12:23 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


डॉग स्क्वायड की मदद से 4500 बोतल शराब बरामद

डॉग स्क्वायड की मदद से 4500 बोतल शराब बरामद

दरभंगा, 15 मार्च (वार्ता) बिहार के दरभंगा जिले में डॉग स्क्वायड की मदद से शराब तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न जगहों से करीब 4500 बोतल शराब बरामद कर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने आज यहां बताया कि दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 57 पर रानीपुर गांव के समीप स्थित चौधरी पेट्रोल पंप पर खड़े एक मिनी ट्रक से 152 कार्टन (3648 बोतल) विदेशी शराब जप्त की गयी। वहीं, केवटी थाना क्षेत्र के बेटवारा गांव में आज तड़के छापेमारी कर 324 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। इस सिलसिले में शिवकुमार सदाय को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य तस्कर छोटू यादव फरार हो गया।

श्री बाबूराम ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर मोहल्ले के समीप बागमती नदी के किनारे से 240 बोतल विदेशी शराब जप्त की गयी। इसी तरह लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवा गंज एवं लक्ष्मीपुर मोहल्ले में छापामारी कर लगभग दस बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जेल भेजा गया है। इनके विरुद्ध बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इधर, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में देसी शराब बनाने वाले तीस से अधिक भट्टियों को ध्वस्त किया गया है। मौके पर से शराब बनाने वाले बर्तनों, जरकिन एवं बोतल सील करने वाली मशीन के साथ 100 लीटर बना देसी शराब और 40 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब भी जप्त किया गया है।

सं.सतीश

वार्ता

image