Friday, Apr 26 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


झारखंड के 35 लाख किसानों को दिसंबर तक 5000 करोड़ की सहायता

झारखंड के 35 लाख किसानों को दिसंबर तक 5000 करोड़ की सहायता

रांची 10 अगस्त (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज दावा किया कि राज्य के 35 लाख किसानों को इस वर्ष दिसंबर तक प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत कुल 5000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

श्री दास ने यहां हरमू मैदान में उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की उपस्थिति में ‘मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना’ के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि दिसंबर 2019 तक राज्य के 35 लाख किसानों को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार करोड़ रुपये एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत तीन हजार करोड़ यानी 5000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को विपरीत परिस्थितियों में हुई फसल की क्षति की भरपाई करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी चलाई जा रही है। किसानों को यह जानकर खुशी होगी कि वर्ष 2018 से इस योजना की प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार कर रही है। किसानों को इसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2018 में खरीफ मौसम में फसल की बीमा करने के लिए सरकार ने लगभग 64 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों की प्रीमियम मद में किया और 2019 में 70 करोड़ रुपये का प्रावधान बीमा के लिए किया गया है। किसानों के ऋण भार को कम करने के लिए सरकार ने ब्याज अनुदान योजना चलाई है। इस योजना के तहत कृषकों को कृषि कार्य के लिए दिए गए अल्पकालीन कृषि ऋण के भुगतान में अतिरिक्त तीन प्रतिशत का ब्याज माफ किया जाता है। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

श्री दास ने कहा कि किसानों को कृषि संबंधी नई तकनीक, मौसम पूर्वानुमान एवं प्राकृतिक आपदाओं तथा बाजार व्यवस्था की अद्यतन जानकारी के लिए मोबाइल फोन वितरण की योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2018 में लगभग 7000 मोबाइल फोन का वितरण किया गया एवं 2019 में 50000 मोबाइल फोन वितरण करने का लक्ष्य है।

More News
मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

मोदी ने ईवीएम पर न्यायालय के निर्णय को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना

26 Apr 2024 | 3:41 PM

अररिया, 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इलेक्ट्रॉनिक मतदान मशीन (ईवीएम) के इस्तेमाल पर उच्चतम न्यायालय के शुक्रवार के निर्णय पर विपक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि इंडिया गठबंधन का हर नेता अपने स्वार्थ के लिये ईवीएम को बदनाम करता रहा है जबकि दुनिया हमारे लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा कर रही है।

see more..
ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

ईवीएम पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मतपेटियों को लूटने का इरादा रखने वालों के सपने चूर-चूर हुए - मोदी

26 Apr 2024 | 3:15 PM

फारबिसगंज 26 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (इंडी गठबंधन) को लोकतंत्र, संविधान और गरीब विरोधी बताया और कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले से मतपेटियों को लूटने इरादा रखने वालों को ऐसा गहरा झटका लगा कि उनके सारे सपने चूर-चूर हो गए।

see more..
image