Friday, Apr 26 2024 | Time 14:17 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में काेरोना के 518 नए मामले, चार की मौत

ओडिशा में काेरोना के 518 नए मामले, चार की मौत

भुवनेश्वर, 29 नवंबर (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 518 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,18,307 तक पहुंच गयी और इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1734 हो गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बताया कि राज्य के 14 जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 518 नए मामलों की रिपोर्ट मिली है जिनमें से 297 क्वारंटीन केन्द्रों से और 221 स्थानीय लोगों के मामले हैं।

चार महीनों के अंतराल के बाद पहली बार राज्य के तीन जिलों से पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत होने की सूचना मिली है। इससे पहले जुलाई 18 को तीन लोगों की मौत हुई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में अभी तक 58,63,199 नमूनों का परीक्षण किया गया है और 3,18,307 नमूने पॉजिटिव पाए गए है जिनकी संख्या 5.43 फीसदी है।

अभी तक 3,10,549 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए है और ये सभी अस्पतालों से अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में कोरोना के अभी तक 5917 सक्रिय मरीज है जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

उप्रेती जितेन्द्र

वार्ता

image