Friday, Apr 26 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


निर्वाचित प्रतिनिधियों के वेतन में 60 फीसदी की कटौती: पवार

निर्वाचित प्रतिनिधियों के वेतन में 60 फीसदी की कटौती: पवार

औरंगाबाद, 31 मार्च (वार्ता) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजीत पवार ने मुख्यमंत्री और विधायकों समेत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मार्च माह के वेतन से 60 फीसदी की कटौती किये जाने की मंगलवार को घोषणा की।

श्री पवार ने प्रेस को जारी वक्तव्य में बताया कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से उपजे संकट से निपटने और लॉकडाउन के कारण राज्य की आर्थिक आय पर असर के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि वर्ग ए और बी के अधिकारियों के वेतन से 50 प्रतिशत और वर्ग सी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन से 25 प्रतिशत की कटौती की जायेगी। वर्ग डी के कर्मचारियों को इस दायरे से बाहर रखा गया है।

यह निर्णय सरकारी अधिकारियों के प्रतिनिधियों और कर्मचारी संगठनों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

श्री पवार ने उम्मीद जतायी कि अध्यक्ष, पदाधिकारी, विधानसभा सदस्य और स्वयंसेवी स्वायत्त संगठन सरकार के इस कदम का समर्थन करेंगे।

टंडन.श्रवण

वार्ता

image