Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


79 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब एवं नकदी जब्त

जयपुर 23 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में दो विधानसभाओं में होने वाले उप चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबंधित विभागों ने 79 लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधान सभा उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर (उदयपुर), एवं धरियावद (प्रतापगढ़) में चुनावी घोषणा के बाद से 79 लाख 29 हजार 365 रुपए मूल्य विभिन्न अवैध सामग्री जब्त की है।
श्री गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 29 लाख 62 हजार एक रुपए की अवैध राशि, 34 लाख 58 हजार 614 रुपए मूल्य की अवैध शराब, दो लाख चार हजार 950 रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 13 लाख तीन हजार आठ सौ रुपए से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है। उन्होंने कहा क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि दोनों विधानसभाओं में आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि दो नवंबर को मतगणना होगी। दोनों विधानसभाओं में पांच लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में दो लाख 53 हजार 831 एवं धरियावद में दो लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे।
रामसिंह
वार्ता
image