Friday, Apr 26 2024 | Time 17:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में एक दिन के 9695 नये मामले,आधे से ज्यादा चार जिलों में

यूपी में एक दिन के 9695 नये मामले,आधे से ज्यादा चार जिलों में

लखनऊ 09 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार की तमाम कवायद के बावजूद राज्य में विशेषकर चार जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 9695 नये मामले सामने आये है जबकि 37 मरीजों की मौत हुयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में नये मामलों के मिलने की तुलना में स्वस्थ होने वालों की दर काफी कम है जिसके चलते प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 48 हजार 306 हो चुकी है। राजधानी लखनऊ में हालात बेहद खराब है जहां पिछले 24 घंटे में 2934 नये मरीज मिले है वहीं 14 की मौत हुयी है। इसके साथ ही लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार 478 हो चुकी है। कोरोना से संक्रमित होने वाली प्रमुख हस्तियों में सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा और हमीरपुर के जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी शामिल है।

लखनऊ के अलावा पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में कोरोना के 1016 मरीज सामने आये है जबकि कानपुर में 522, वाराणसी में 845,गोरखपुर में 333,नाेएडा में 225,मुरादाबाद में 126,झांसी में 190,मथुरा में 117,बलिया में 115,बरेली में 103,रायबरेली में 145,चंदौली में 111,बांदा में 119 मरीज मिले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज और वाराणसी में कोविड-19 के बचाव के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और मरीजों के समुचित उपचार के निर्देश दिये। संक्रमण की बढती रफ्तार के बीच मुरादाबाद और बरेली जिला प्रशासन ने आज रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की । इससे पहले लखनऊ,कानपुर,प्रयागराज,वाराणसी और सहारनपुर समेत कुछ और जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है।

श्री योगी ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और कोविड नियमों का अक्षरश: पालन करें। उन्होने सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो में जरूरत के अनुसार वर्क फ्राम होम की अनुमति देने के निर्देश दिये हैं जबकि दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारी बुलाने को कहा है।

इस बीच राज्य में कोरोना टेस्टों का दायरा बढ़ा दिया गया है और अब हर रोज दो लाख के करीब कोरोना जांचे की जा रही है। इस क्रम में पिछले 24 घंटे में राज्य में एक लाख 97 हजार 479 संदिग्धों की कोविड जांच की गयी जिसे मिलाकर अब तक तीन करोड़ 63 लाख से अधिक कोरोना जांचों को अंजाम दिया जा चुका है। राज्य में पिछले साल से अब तक छह लाख 63 हजार 991 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है जिनमें छह लाख छह हजार 646 मरीज संक्रमण से निजात पा चुके है हालांकि नौ हजार 39 की मौत हो चुकी है।

प्रदीप

वार्ता

More News
देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहता है इंडी गठबंधन : योगी

26 Apr 2024 | 3:51 PM

लखनऊ, 26 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए घातक है जो धर्म के आधार पर देश के टुकड़े करने की साजिश को दर्शाता है।

see more..
योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

योगी ने किया हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़: शिवपाल

25 Apr 2024 | 10:58 PM

इटावा, 25 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्यनारायण भगवान के प्रसाद को चूरन कह कर हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

see more..
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
image