Friday, Apr 26 2024 | Time 17:50 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


आदमी मुसाफिर है आता है जाता है ..

आदमी मुसाफिर है आता है जाता है ..

..पुण्यतिथि 25 मई  ..

मुंबई 24 मई(वार्ता) महान संगीतकार लक्ष्मीकांत का जीवन के प्रति फलसफा उनके संगीतबद्ध गीत की इन पंक्तियों में समाया हुआ है।

..आदमी मुसाफिर है आता है जाता है

आते जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है ..

लक्ष्मीकांत कांताराम कुदलकर का जन्म 1937 में हुआ था।नौ वर्ष की छोटी सी उम्र मे ही उनके पिता का निधन हो गया जिसके कारण उन्हें बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी। बचपन के दिनों से ही लक्ष्मीकांत का रूझान संगीत की ओर था और वह संगीतकार बनना चाहते थे। लक्ष्मीकांत ने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा उस्ताद हुसैन अली से हासिल की। इस बीच घर की जरूरतों को पूरा करने के लिये लक्ष्मीकांत ने संगीत समारोह में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्होंने वाद्य यंत्र मेंडोलियन बजाने की शिक्षा बाल मुकुंद इंदौरकर से हासिल की। इसके साथ ही मशहूर संगीतकार जोड़ी हुस्न लाल-भगत राम से उन्होंने वायलिन बजाना भी सीख लिया।

एक बार लक्ष्मीकांत को महान गायिका लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम में मेडोलियन बजाने का मौका मिला।इस कार्यक्रम में प्यारेलाल शर्मा भी हिस्सा ले रहे थे। लता मंगेशकर ने तभी संगीतकार शंकर जयकिशन .एस.डी.बर्मन और सी.रामचंद्र के सहायक के रूप में लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल के नाम सुझाये।

संगीतकार जोडी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने अपने कैरियर की शुरूआत उस जमाने की स्थापित संगीतकार जोडी कल्याणजी आनंद जी के सहायक के रूप में की ।सहायक के तौर पर उन्होंने मदारी सत्ता बाजार.छलिया और दिल भी तेरा हम भी तेरे जैसी कई फिल्मों में काम किया।इस बीच उनकी मुलाकात भोजपुरी फिल्मों के निर्माता के.परवेज से हुयी जिन्होंने लक्ष्मीकांत और प्यारेलाल को चार फिल्मों में संगीत देने का प्रस्ताव दिया लेकिन दुर्भाग्य से इनमें से किसी भी फिल्म में उन्हें संगीत देने का मौका नहीं मिल पाया।

लक्ष्मीकांत..प्यारेलाल की किस्मत का सितारा वर्ष 1963 में प्रदर्शित निर्माता..निर्देशक बाबू भाई मिस्त्री की क्लासिक फिल्म पारसमणि से चमका।बेहतरीन गीत.संगीत और अभिनय से सजी इस फिल्म की कामयाबी ने लक्ष्मीकांत..प्यारे लाल को बतौर संगीतकार फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया।कहा जाता है फिल्म पारसमणि में लता मंगेशकर से गवाने के लिये लक्ष्मीकांत..प्यारे लाल ने अपनी जेब से कुछ पैसे भी दिये थे। फिल्म पारसमणि की सफलता के बाद लक्ष्मीकांत..प्यारेलाल ने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा और एक से बढ़कर एक संगीत देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

बॉलीवुड में सुप्रसिद्ध संगीतजोडी लक्ष्मीकांत..प्यारे लाल ने अपने कई सुपरहिट संगीतबद्ध गीतो से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया लेकिन अमर अकबर एंथनी का एक गीत संगीत जगत की अमूल्य धरोहर के रूप में आज भी याद किया जाता है।वर्ष 1977 में प्रदर्शित अमिताभ बच्चन.विनोद खन्ना और ऋषि कपूर की मुख्य भूमिका वाली मनमोहन देसाई की सुपरहिट फिल्म अमर अकबर एंथनी के यूं तो सभी गीत लोकप्रिय हुये लेकिन इस फिल्म का एक गीत ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें ’आज भी संगीत जगत में अमूल्य धरोहर के रूप में याद किया जाता है।

इस गीत में पहली और अंतिम बार लता मंगेशकर.मोहम्मद रफी.मुकेश और किशोर कुमार जैसे नामचीन गायकों ने अपनी आवाज दी थी।इन सबके साथ ही इसी फिल्म के गीत ..माई नेम इज एंथानी गोंजालविस ..के जरिये प्यारे लाल ने अपने संगीत शिक्षक एंथोनी गोंजालविस को श्रंद्धाजलि दी है।

लक्ष्मीकांत..प्यारे लाल के पसंदीदा पार्श्वगायकों के रूप मे मोहम्मद रफी का नाम सबसे पहले आता है।वर्ष 1990 में प्रदर्शित फिल्म ..क्रोध ..में अपने संगीतबद्ध गीत ..ना फनकार तुझसा तेरे बाद आया मोहम्मद रफी तू बड़ा याद आया ..के जरिये लक्ष्मीकांत.. प्यारे लाल ने मोहम्मद रफी को अपनी श्रद्धांजलि दी है।

लक्ष्मीकांत..प्यारेलाल को सात बार सर्वश्रेष्ठ संगीतकार के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।वर्ष 1964 मे प्रदर्शित फिल्म ..दोस्ती .. के लिये सबसे पहले उन्हें यह पुरस्कार मिला।इसके बाद मिलन.जीने की राह.अमर अकबर एंथनी.सत्यम शिवम सुंदरम.सरगम और कर्ज . के लिये भी लक्ष्मीकांत ..प्यारे लाल को यह सम्मान प्राप्त हुआ।

लक्ष्मीकांत..प्यारेलाल ने अपने चार दशक से अधिक लंबे सिने करियर में लगभग 500 फिल्मों को संगीतबद्व किया। लक्ष्मीकांत 25 मई 1998 को इस दुनिया को अलविदा कह गये।

More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image