Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:23 Hrs(IST)
image
राज्य


सीएए-एनआरसी-एनआरपी के विरोध में ममता ने लिखा गीत

सीएए-एनआरसी-एनआरपी के विरोध में ममता ने लिखा गीत

कोलकाता 10 जनवरी (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनआरपी) के विरोध प्रतीक एक गीत लिखा है और इसकी धुन बनायी है।

‘अधिकार’ शीर्षक गीत को जाने-माने गायक एवं राज्य के मंत्री इंद्रनील सेन ने स्वरबद्ध किया है। इस गीत के जरिए संदेश दिया गया है कि भारत एकता का देश है। ममता ने इसमें सीएए-एनआरसी-एनआरपी के प्रति विरोध व्यक्त किया गया है।

सुश्री बनर्जी ने फेसबुक पर ‘अधिकार’ गीत पोस्ट करने के साथ ही लिखा, “ यह देश एकता, सद्भाव और एकजुटता के लिए खड़ा है। केंद्र सरकार की सीएए और एनआरसी इस देश की एकता की परंपरा के खिलाफ हैं। बंदूक, गोली या आग के जरिए नहीं , बल्कि कविता और गीतों के माध्यम से विरोध जताएं। मैंने इस गीत के माध्यम से सीएए-एनआरसी-एनआरपी को लेकर अपना विरोध प्रकट किया है। इंद्रनील सेन ने यह गीत गाया है। जब देश अंधेरे से घिरा है, तब कलात्मक मस्तिष्क ने विरोध की भाषा को इस गीत के जरिए व्यक्त किया है।

टंडन, संतोष

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image