Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:15 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


प्रशासन आम आदमी की बस्तियों, आजीविका की रक्षा करेगा: सिन्हा

प्रशासन आम आदमी की बस्तियों, आजीविका की रक्षा करेगा: सिन्हा

जम्मू 03 फरवरी (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन आम आदमी की बस्तियों, आजीविका की रक्षा करेगा।

राज्यपाल ने आज सिविल सेवा अधिकारी संस्थान का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण विरोधी अभियान पर कहा कि कुछ लोगों ने गलत सूचना फैलाने का प्रयास कर रहे है कि आम आदमी अतिक्रमण विरोधी अभियान से प्रभावित होगा।

उन्होंने कहा, “मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रशासन आम आदमी के आवास और आजीविका की रक्षा करेगा। केवल प्रभावशाली और शक्तिशाली लोग जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और राज्य की भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए कानून का उल्लंघन किया, उन्हें भूमि के कानून का सामना करना पड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि केवल वे लोग बेदखली का सामना कर रहे हैं जिन्होंने अनुचित तरीकों से जमीन हड़पी है।

उन्होंने कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान किसी भी तरह से किसी भी निर्दोष व्यक्ति को प्रभावित न होने दें।”

राम

वार्ता

image