Friday, Apr 26 2024 | Time 12:09 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब कोई विवाद न हो-नीतीश

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब कोई विवाद न हो-नीतीश

पटना 09 नवम्बर(वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए और इस पर अब आगे कोई विवाद नहीं होना चाहिए।

श्री कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘हम सबको फैसले का सम्मान करते हुए उसे स्वीकार करना चाहिए । यह देश में प्रेम और सद्भावना के वातावरण के लिए बहुत उपयोगी होगा । उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि व्यक्तिगत रूप से उनका सभी लोगों से आग्रह है कि इस मसले पर अब आगे कोई विवाद नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फैसला बहुत ही स्पष्ट है। उन्होंने सरकार को कुछ जिम्मेदारी भी दी है।

गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अयोध्या विवाद पर फैसला सुनाते हुए 2.77 एकड़ विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया है । इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन अयोध्या में ही कहीं और आवंटित करने का भी आदेश सरकार को दिया है।

शिवा उपाध्याय

वार्ता

image