Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू में 14 फरवरी को बरामद आईईडी मामले में अल बद्र का आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू में 14 फरवरी को बरामद आईईडी मामले में अल बद्र का आतंकवादी  गिरफ्तार

जम्मू 21 फरवरी (वार्ता) जम्मू पुलिस ने 14 फरवरी को बस स्टैंड पर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) रखने के लिए युवकों को उकसाने के मामले में अल बद्र के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

आतंकवादियों ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए भीषण हमले की ही तरह इस वर्ष भी बड़ा हमला करने के मकसद से जम्मू बस अड्डे पर आईईडी रखा था। खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा बलों की सतर्कता से विस्फोट होने से पहले ही आईईडी बरामद कर लिया गया।

जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने रविवार को यहां बताया कि पुलवामा में नेहमा के बटबाग हनिपोरा निवासी राह हुसैन भट को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि भट के खिलाफ बस स्टैंड थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, “वह अल बद्र का एक सक्रिय आतंकवादी एवं नये भर्ती हुए युवकों को उकसाकर वारदातों को अंजाम देता रही है। वह आतंकवादियों को साजो-सामान भी मुहैया कराता रहा है।”

श्री सिंह ने बताया कि जम्मू में आईईडी विस्फोट की साजिश रचे जाने के दौरान वह पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों से सीधे सम्पर्क में था।

संतोष, यामिनी

वार्ता

image