Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:32 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


बच्चों की रचनात्मकता देखकर बेहद प्रभावित हुये अमिताभ बच्चन

बच्चों की रचनात्मकता देखकर बेहद प्रभावित हुये अमिताभ बच्चन

मुंबई, 06 अक्टूबर (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि भारत को स्वस्थ बनाने के लिए बच्चों को इमेजि़नेशन, क्रिएटिव थिंकिंग एवं टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करते देखना प्रेरणाप्रद है।

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के एम्बेसडर,अमिताभ बच्चन डेटॉल एवं एनडीटीवी के स्वस्थ भारत, संपन्न भारत टेलीथॉन में ‘व्हाईटहैट जूनियर स्वस्थ भारत टेक चैंप्स’ के विजेताओं से लाईव मिले। भारत में हैल्थ एवं हाईज़ीन की मुख्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए मोबाईल एप्लीकेशन बनाने वाले बच्चों की रचनात्मकता देखकर अमिताभ बच्चन बहुत प्रभावित हुए।

बच्चों से बात करते हुए, अमिताभ बच्चन ने कहा, “बच्चों का दिमाग बहुत अद्भुत तरीके से काम करता है। जहां व्यस्कों को बाधाएं दिखाई देती हैं, वहां पर बच्चों को संभावनाएं दिखती हैं। युवा विजेताओं द्वारा हैल्थ एवं हाईज़ीन की समस्याओं का समाधान करने वाले ऐप के विचार देखकर मेरे मन में भारत के भविष्य की उम्मीद जाग गई। आज के ये युवा क्रिएटर भविष्य के अन्वेषक एवं लीडर बनने वाले हैं। इन युवा क्रिएटर्स के साथ बात करना मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था और मैं इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।”

गौरतलब है कि व्हाईटहैट जूनियर और रेकिट ने ‘‘व्हाईटहैट जूनियर स्वस्थ भारत टेक चैंप्स’’ लॉन्च करने के लिए इस साल गठबंधन किया था। इस गठबंधन का उद्देश्य युवा पीढ़ी को हमारे देश में प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य व हाईज़ीन के समाधान तलाशने की प्रेरणा देना था। इस कार्यक्रम में भारत में 700 से ज्यादा शहरों व कस्बों के 6 साल से 18 साल के आयु समूह के 10,700 से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सर्वश्रेष्ठ 50 विजेताओं में से प्रत्येक को रेकिट द्वारा 50,000 रु. की स्कॉलरशिप दी गई तथा उन्हें डेटॉल एवं एनडीटीवी के स्वस्थ भारत संपन्न भारत टेलीथॉन में सुपरस्टार एवं डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान के एम्बेसडर अमिताभ बच्चन से मिलने का अवसर मिला।

प्रेम

वार्ता

More News
शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

शंकर और जयकिशन के बीच भी हुई थी अनबन

26 Apr 2024 | 11:18 AM

संगीतकार शंकर की पुण्यतिथि 26 अप्रैल के अवसर पर मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में सर्वाधिक कामयाब संगीतकार जोड़ी शंकर-जयकिशन ने अपने सुरों के जादू से श्रोताओं को कई दशकों तक मंत्रमुग्ध किया और उनकी जोड़ी एक मिसाल के रूप में ली जाती थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब दोनों के बीच अनबन हो गई थी।

see more..
दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

दीपक तिजोरी की फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज

26 Apr 2024 | 11:14 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता-फिल्मकार दीपक तिजोरी की आने वाली फिल्म टिप्सी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म टिप्सी का निर्माण निर्माण राजू चड्ढा और दीपक तिजोरी ने किया है। 'टिप्सी' का निर्देशन दीपक तिजोरी ने किया है।

see more..
करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करेंगे आयुष्मान खुराना

26 Apr 2024 | 11:11 AM

मुंबई, 26 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ,निर्माता करण जौहर की स्पाई कॉमेडी फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म के लिए फिल्मकार करण जौहर से हाथ मिलाया है। यह एक जासूसी कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन आकाश कौशिक करेंगे।

see more..
अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

अपूर्वा बिट के गाना मैनू छड़के का ऑडियो रिलीज

25 Apr 2024 | 3:12 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) मॉडल-अभिनेत्री अपूर्वा बिट और गायक यश वडाली का ऑडियो मैनू छड़के रिलीज हो गया है। गाना मैनू छड़के स्पूटीफाय सहित तमाम ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म पर आज रिलीज कर दिया गया है ,गाने का वीडियो भी जल्द ही रिलीज करने की योजना है।

see more..
image