Friday, Apr 26 2024 | Time 13:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र सरकार कोरोना से मुकाबले के लिए प्रतिबंद्ध: हरिचंदन

आंध्र सरकार कोरोना से मुकाबले के लिए प्रतिबंद्ध: हरिचंदन

विजयवाडा, 20 मई (वार्ता) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी का डटकर मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है और फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के सहित सभी नागिरकों के स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

बजट सत्र 2021-22 के अवसर पर गुरुवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए श्री हरिहरन ने कहा कि राज्य में अभी तक 53.28 लाख लोगों को कोरोना वायरस का पहला टीका और 21.64 लाख को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अतिरिक्त 18,270 कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। इसके अलावा सरकार ने जर्मन हैंगर का उपयोग करके मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा बढ़ाने के साथ-साथ अस्थायी अस्पतालों का निर्माण किया है।

राज्यपाल ने कहा, “ हमने आरोग्यश्री योजना के तहत निजी अस्पतालों के 50 फीसदी बेड को आरक्षित किया है। राज्य में अभी तक 1,80,49,054 लोगों के स्वाब के नमूनों को लिया गया और उसमें से 14,52,052 नमूनों को पॉजिटिव पाया गया।

उन्हाेंने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए राज्य की अर्थव्यवस्था के अग्रिम अनुमान में समग्र विकास दर 1.58 प्रतिशत रहने का अनुमान है और आध्र प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1.03 फीसदी बढ़ी है जो 2019-20 में 1,68,480 से वित्त वर्ष 2020-21 में 1,70,215 हुई है।

राज्यपाल ने अन्य कल्याणकारी योजनाओं को भी सूचीबद्ध किया जिसे वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

वाईएसआरसीपी को हराने के लिए विपक्ष मेरी दो बहनों का इस्तेमाल कर रहा है: जगन रेड्डी

25 Apr 2024 | 8:37 PM

कडप्पा, 25 अप्रैल (वार्ता) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि लोग दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के उत्तराधिकारी का फैसला करेंगे, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने वालों का नहीं।

see more..
image