Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:43 Hrs(IST)
image
राज्य


असम सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर उपकर हटाये

असम सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर उपकर हटाये

गुवाहाटी, 12 फरवरी (वार्ता) असम सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान पेट्रोल, डीजल और शराब पर लगाये गये अतिरिक्त उपकर हटाये जाने की शुक्रवार को घोषणा की।

वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने राज्य विधानसभा में लेखानुदान पेश करने के दौरान यह घोषणा की और कहा, “अब महामारी बहुत हद तक कम हो गयी है, रोगियों की संख्या भी घट गयी है और कोविड-19 स्क्रीनिंग केंद्रों की आवश्यकता कम हो गयी है। ऐसे में राज्य मंत्रिमंडल ने कोविड काल में लगाये गये अतिरिक्त उपकर और करों को वापस लेने का फैसला किया है।” उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त उपकर हटा लिया गया है तथा आज मध्यरात्रि से यह पांच रुपये प्रति लीटर सस्ते हो जाएंगे।

इसी तरह, पिछले साल के दौरान विभिन्न प्रकार की शराबों पर लगाये गये औसतन लगभग 25 प्रतियात अतिरिक्त उपकर को भी वापस ले लिया गया है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने दुर्लभ संसाधनों पर दबाव के साथ राज्य के सामने अभूतपूर्व चुनौतियां पेश कीं। उन्होंने चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार के साथ खड़े रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ आम जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों की दर लगातार 98 प्रतिशत से अधिक मृत्यु दर करीब 0.50 प्रतिशत पर बनी रही।

उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ राज्य की लड़ाई में केंद्र सरकार से प्राप्त अनुदानों और सामान्य एजेंसियों के साथ-साथ आम जनता का भी बहुत सहयोग मिला।

डॉ, शर्मा ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही के लिए 60,784.03 करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया।

यामिनी

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image