Friday, Apr 26 2024 | Time 19:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ईंधन बचाने का संदेश देने के लिए जागरुता रैली

ईंधन बचाने का संदेश देने के लिए जागरुता रैली

अजमेर 20 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वास्थ्य, पर्यावरण और ईंधन संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष आयोजित आओ साईकिल चलाए अभियान के तहत भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड अजमेर के तत्वावधान में आज यहां साइकिल रैली निकाली गई। केन्द्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की पहल पर देश के चुनिंदा दो सौ शहरों में अजमेर में भी साइकिल रैली निकालकर ईंधन बचाने के लिए जागरूकता का आगाज किया गया। रैली में करीब एक हजार साइकिल चालकों ने भाग लिया। अजमेर के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से प्रारंभ हुई यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वैशाली नगर-पुष्कर रोड पर रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी पर संपन्न हुई। पांच किलोमीटर इस लंबी रैली में साइकिलिस्ट, तेल कंपनियों के वितरक, कर्मचारी, डीलर के साथ स्कूल एवं कॉलेजों के बच्चे तथा पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए। रैली में स्थानीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी पहुंचकर उत्साहवर्धन किया। रैली में भारत पेट्रोलियम तेल एवं गैस के क्षेत्रीय प्रबंधक नंदीश बाधवा तथा सहायक प्रबंधक (सेल्स) हितेश फूलमाली ने अगवानी की। रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षण देने के साथ साथ ईंधन बचाना तथा हफ्ते में एक बार साइकिल चलाकर स्वयं के स्वास्थ्य को संरक्षण देना भी था।

image