Friday, Apr 26 2024 | Time 17:40 Hrs(IST)
image
India


आयुष्मान भारत योजना एक क्रांति : मोदी

आयुष्मान भारत योजना  एक क्रांति : मोदी

नयी दिल्ली 01 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना एक क्रांति, समर्पण और आपस में सीखने के बारे में है तथा हम अपने संकल्प से ही विश्व की इस बड़ी योजना को भारत में सफलतापूर्वक चला रहे हैं।
श्री नरेंद्र मोदी ने यहां आयुष्मान भारत योजना के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के पीछे समर्पण की भावना है और यह प्रतिबद्धता देश के हर राज्य और संघ शासित प्रदेश से जुड़ी है।
उन्होंने कहा कि अगर पिछले वर्ष में किसी एक भी व्यक्ति की जमीन, मकान, आभूषण अथवा कोई अन्य सामग्री चिकित्सा उपचारों पर हाेने वाले खर्च की वजह से किसी के यहां गिरवी रखे जाने से बची है तो यह आयुष्मान भारत की बड़ी सफलता है। देश के लाखाें गरीब लोगों के बीच बीमारियों से मुक्त होने की उम्मीद जगाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में लगभग पचास हजार गरीब लोगों ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अपने जिले अथवा राज्य के बाहर चिकित्सा सुविधा के लाभ लिए हैं और यह नए भारत के क्रांतिकारी कदमों में से एक है। यह न केवल आम आदमी का जीवन बचाने में एक अहम भूमिका निभा रही है बल्कि देश की 130 करोड़ जनता की शक्ति और समर्पण का भी प्रतीक है।
श्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत पूरे भारत के लिए एक सामूहिक और स्वस्थ भारत के लिए समग्र समाधान है और यह भारत सरकार की उस सोच का विस्तार है जिसमें हम भारत की समस्याओं और चुनौतियों को टुकड़ों में न विभाजित करके समग्रता के तौर पर ले रहे हैं। आयुष्मान भारत देश के किसी भी हिस्से में मरीजों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करता है।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूरा होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने दो दिवसीय आरोग्य मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ‘साल एक-आयुष्मान अनेक’ नाम से एक डाक टिकट और ‘पीएम जन आरोग्य ऐप’ भी लॉन्च किया।
जितेन्द्र.संजय
वार्ता

More News
त्रिपुरा में तीन बजे तक करीब 69 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र में मतदान सबसे कम

त्रिपुरा में तीन बजे तक करीब 69 प्रतिशत मतदान, महाराष्ट्र में मतदान सबसे कम

26 Apr 2024 | 5:22 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को त्रिपुरा में मतदान की गति सबसे तेज थी और अपराह्न तीन बजे तक वहां 68.92 प्रतिशत मतदाता वहां वोट डाल चुके थे।

see more..
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 88 सीटों पर तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

26 Apr 2024 | 4:25 PM

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (वार्ता) लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर हो रहे चुनावों का तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा......

see more..
image