Friday, Apr 26 2024 | Time 21:41 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


जनता से खराब व्यवहार करने वाला दरोगा एवं तीन सिपाही निलम्बित

जनता से खराब व्यवहार करने वाला दरोगा एवं तीन सिपाही निलम्बित

गोरखपुर, 02 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आमजन के साथ खराब व्यवहार करने एवं रूपये मांगने वालेआज एक दरोगा एवं तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि निलम्बित होने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिली थी जिसकी जांच करायी गयी। जांच में लापरवाही के आरोप पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा़ सुनील गुप्ता ने चारों को आज सोमवार को निलंबित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पिछले 27 फरवरी को जिले के बेलीपार क्षेत्र की रहने वाली महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बताया कि उसकी नाबालिक बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया है। शिकायत पर दरोगा नरेन्द्र चौधरी और सिपाही राम बाबू ने कार्रवायी नहीं की। इसी प्रकार 28 फरवरी को चैरी चैरा क्षेत्र के सरैया चैराहे पर टेंपो चालक की लापरवाही से राहगीर रविन्द्र पासवान घायल हो गया और राहगीर एवं टेंपों चालक के बीच समझौता होने के बावजूद थाने पर तैनात

सिपाही हरेराम चौहान व कमलेश भारती टेंपो चालक से रूपये मांगे थे। इन शिकायतो की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जांच करायी थी।

उदय तेज

वार्ता

image