Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:38 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


कश्मीर में रॉफ्टिंग पर प्रतिबंध

कश्मीर में रॉफ्टिंग पर प्रतिबंध

श्रीनगर 21 जून (वार्ता) रॉफ्टिंग के दौरान तीन पर्यटकों की मौत हो जाने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने अगले आदेश तक घाटी की नदियों में इस पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने हाल में लिद्दर नदी में हुए हादसों के मद्देनजर रॉफ्टिंग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर के पर्यटन विभाग के निदेशक ने 19 जून को एक आदेश जारी कर कहा, “ प्रशासन के हित और पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर रॉफ्टिंग से संबंधित सभी गतिविधियों पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है, विशेष रूप से जब तक पहलगाम और सोनमर्ग में तकनीकी दिशा-निर्देश और सभी प्रक्रियाएं पूरी नहीं कर ली जातीं।”

गौरतलब है कि एक जून को लिद्दर नदी में रॉफ्टिंग के दौरान पांच पर्यटकों को बचाते समय गाइड रौफ अहमद डार की डूबने से मौत हो गयी थी। इसके अलावा 18 जून को लिद्दर नदी में ही रॉफ्टिंग के दौरान पर्यटन विभाग की एक महिला कर्मचारी समेत दो लोगों की डूबने से मौत हो गयी थी।

रवि मिश्रा

वार्ता

image