Friday, Apr 26 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


गंगा के हर छठ घाट पर होगी बैरिकेडिंग

गंगा के हर छठ घाट पर होगी बैरिकेडिंग

पटना, 25 अक्टूबर (वार्ता) लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर पटना में गंगा नदी में अर्घ्य देने के लिए आने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर इस बार हर घाट बैरिकेडिंग होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महापर्व छठ के मद्देनजर स्टीमर से दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के कंगन घाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण किया और इनकी सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने करीब दो घंटे तक नासरीगंज से कंगन घाट के बीच अवस्थित सभी छठ घाटों का सूक्ष्म रूप से अवलोकन किया।

श्री कुमार ने निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले वर्षो के मुकाबले गंगा नदी का जलस्तर इस बार ऊँचा है, जिसको देखते हुए हर घाट पर इस बार बैरिकेडिंग होगी ताकि एक दूरी के आगे लोग नहीं जा सकें। उन्होंने कहा कि महापर्व के मौके पर जो घाट बनाये जाते हैं, उसके लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने चाहिये। सभी संबंधित अधिकारी काम को तेजी से कर रहे हैं और पूरा भरोसा है कि समय पर यह काम पूरा कर लिया जायेगा।

सतीश सूरज

जारी वार्ता

image