Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार सरकार ने छह जिलों में केवी का प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजा : कुशवाहा

बिहार सरकार ने छह जिलों में केवी का प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजा : कुशवाहा

पटना 02 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नवादा और औरंगाबाद में केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने के उद्देश्य से नीतीश सरकार से जमीन देने की मांग के लिए किए गए उनके आमरण अनशन को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के कटाक्ष पर पलटवार करते हुए आज कहा कि उनके केंद्रीय मंत्री रहते छह जिलों में केवी शुरू करने का प्रस्ताव मांगा गया था लेकिन राज्य सरकार ने नहीं भेजा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “श्री सुशील मोदी जी, एनटीपीसी नवीनगर में केंद्रीय विद्यालय खोलवाया। नवादा और देवकुंड में स्वीकृति दिलवाई, आपने रोका। कैमूर, अरवल, शेखपुरा, मधुबनी, मधेपुरा और सुपौल के लिए मंत्रालय की योजना में शामिल कर प्रस्ताव मांगा, आप ने भेजा नहीं। डेहरी/अकोढ़ीगोला का प्रस्ताव भी आपने रोका।”

श्री कुशवाहा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अभी इलाज के लिए मैं दिल्ली जा रहा हूं। दूसरे सप्ताह में लौटकर आपके आवास पर प्रमाण के साथ आऊंगा। गेट मत बन्द करवाइएगा, प्लीज।”

सूरज

जारी (वार्ता)

image