Friday, Apr 26 2024 | Time 23:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद बिहार विधानमंडल की कार्यवाही स्थगित

दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद बिहार विधानमंडल की कार्यवाही स्थगित

पटना 22 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आज दोनों सदनों में दिवंगत नेताओं एवं महान हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने की अपील करते हुए कहा कि विचारों की स्वतंत्र अभिव्यक्ति स्वस्थ लोकतंत्र की विशेषता मानी जाती है। उन्होंने कहा कि हर तरह के विचारों को सुना जाना चाहिए और लोकहित से जुड़े समस्याओं का समाधान भी ढूंढा जाना चाहिए।

सदन में पूर्व में पारित विधेयकों की राष्ट्रपति और राज्यपाल से मिली स्वीकृति के बारे में सूचना दी गई। दहेज प्रतिषेध (बिहार संशोधन) (निरसन) विधेयक, 2018 को राष्ट्रपति से मंजूरी मिल चुकी है।

वहीं, राज्यपाल से स्वीकृत विधेयकों में बिहार विनियोग (संख्या-2) विधेयक, 2019, बिहार विनियोग (संख्या-3) विधेयक, 2019, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विधेयक, 2019, बिहार विनियोग अधिकाई व्यय (1977-78, 1978-79, 1984-85, 1987-88, 1988-89, 1990-91, 1998-99, 1999-2000, 2003-04, 2010-11 एवं 2015-16) विधेयक, 2019, बिहार तकनीकी सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक, 2019 तथा बिहार मोटर वाहन करारोपण (संशोधन) विधेयक, 2019 शामिल हैं।

सूरज

जारी (वार्ता)

image