Friday, Apr 26 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
खेल


सट्टेबाज चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत

सट्टेबाज चावला को 12 दिन की पुलिस हिरासत

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये के साथ मैच फिक्सिंग संबंधी मामले में मुख्य आरोपी और कथित सट्टेबाज संजीव चावला को गुरुवार को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने संजीव चावला का ब्रिटेन से प्रत्यर्पण कर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सिरोही के समक्ष पेश कर 14 दिन की पुलिस हिरासत का अनुरोध किया था। अदालत ने चावला को हालांकि 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पुलिस ने अदालत को बताया कि चावला को बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाया जाएगा और कई लोगों से आमना-सामना कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान रहे क्रोन्ये भी इस मामले में शामिल थे लेकिन उनकी 2002 में विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी।

पुलिस ने अदालत को दी जानकारी में कहा कि चावला पर फरवरी-मार्च 2000 में दक्षिण अफ्रीका टीम के भारत दौरे के दौरान मैच फिक्सिंग के लिए क्रोन्ये के साथ मिलकर बड़ी साजिश रचने का आरोप है।

ब्रिटिश अदालत के दस्तावेजों के अनुसार दिल्ली में जन्मा व्यवसायी संजीव चावला 1996 में व्यापार वीजा के आधार पर ब्रिटेन चला गया था। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 के चर्चित क्रिकेट मैच फिक्सिंग मामले के प्रमुख आरोपी चावला को गुरुवार को ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तार कर भारत लाया गया। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम संजीव चावला को लेकर यहां आई। चावला पर साल 2000 में एक क्रिकेट मैच फिक्स करने का आरोप है। ब्रिटेन की एक अदालत ने पिछले महीने संजीव चावला की याचिका को खारिजकरते हुए प्रत्यर्पण का आदेश दिया था।

गौरतलब है कि इस मैच फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने मार्च 2000 में एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जब उसने सट्टेबाज संजीव और हैंसी क्रोन्ये के बीच बातचीत को इंटरसेप्ट किया था। बातचीत में हैंसी भारत के खिलाफ मैच हारने के बदले एक सौदा कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की एक टीम लंदन गई थी। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है।

जतिन राज

वार्ता

More News
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:30 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल मार्श की जगह गुलबदीन नईब को किया अनुबंधित

25 Apr 2024 | 11:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल मिचेल मार्श की जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को शेष बचे हुए आईपीएल 2024 के लिए अनुबंधित किया है।

see more..
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
image