Friday, Apr 26 2024 | Time 23:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


प्रभावी और सुदृढ़ जनसुनवाई व्यवस्था के मानदंडों पर गहनता से मंथन

प्रभावी और सुदृढ़ जनसुनवाई व्यवस्था के मानदंडों पर गहनता से मंथन

जयपुर, 02 जनवरी (वार्ता) राजस्थान सरकार प्रदेश में आमजन के दैनिक जीवन से जुड़े सरोकारों की संवदेनशीलता से सुनवाई कर उनको राहत प्रदान करेगी।

प्रदेश में ग्राम से जिला स्तर तक जनसुनवाई को सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने का सुझाव देने के लिए जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय समिति की आज शासन सचिवालय में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि इसके लिए जिला, ब्लॉक एवं कलस्टर स्तर पर जनसुनवाई की पुख्ता व्यवस्था का निर्धारण किया जा रहा है।

बैठक में डॉ. कल्ला ने समिति के सदस्यगण अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोविन्द सिंह डोटासरा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के साथ जनसुनवाई के मानदंडों के बारे में गहनता से विचार विमर्श किया।

रामसिंह

वार्ता

image