Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:39 Hrs(IST)
image
खेल


ब्रॉड ने खोला पंजा, आयरलैंड 172 रन पर ऑलआउट

ब्रॉड ने खोला पंजा, आयरलैंड 172 रन पर ऑलआउट

लंदन, 01 जून (वार्ता) अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (51/5) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने चार-दिवसीय टेस्ट की पहली पारी में गुरुवार को आयरलैंड को 172 रन पर ऑलआउट कर दिया।

जेम्स एंडरसन की अनुपस्थिति में गेंदबाजों की अगुवाई करते हुए ब्रॉड ने 17 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट चटकाये, जिसमें आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी का विकेट शामिल रहा। इसके अलावा जैक लीच ने तीन विकेट लिये, जबकि मैथ्यू पॉट्स ने दो विकेट चटकाये।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड के बल्लेबाजों को पांव जमाने का मौका नहीं दिया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाये। ब्रॉड ने पीटर मूर (10) के विकेट के साथ अपना खाता खोलने के बाद पहले स्पेल में बालबर्नी और हैरी टेक्टर को भी पवेलियन लौटा दिया।

शुरुआती झटकों के बाद पॉल स्टर्लिंग ने सलामी बल्लेबाज जेम्स मैकोलम के साथ मिलकर आयरलैंड की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई ही थी कि लीच ने स्टर्लिंग (35 गेंद, 30 रन) का विकेट चटकाकर आयरलैंड की लय बिगाड़ दी। बेहतरीन संयम का प्रदर्शन करने वाले मैकोलम भी ब्रॉड की गेंद पर स्लिप में खड़े जो रूट को कैच दे बैठे। मैकोलम ने अपनी धैर्यवान पारी में 108 गेंदें खेलकर 36 रन बनाये। दूसरे छोर से लीच ने लोर्कान टकर को आउट कर दिया।

आयरलैंड की पारी सिमटने से पहले कर्टिस कैंफर ने भी संघर्ष की कुछ झलकियां दिखाईं। उन्होंने अपनी 79 गेंदों की पारी में छह चौके लगाकर 33 रन बनाये। उन्होंने कुछ देर के लिये एंडी मैकब्राइन (23 गेंद, 19 रन) और मार्क एडेयर (32 गेंद, 14 रन) का भी साथ मिला, हालांकि यह प्रयास आयरलैंड को 172 रन तक ही पहुंचा सके।

शादाब

वार्ता

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image