Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बूंदी टिड्डी आक्रमण प्रभावित जिला घोषित

बूंदी टिड्डी आक्रमण प्रभावित जिला घोषित

जयपुर, 22 मई (वार्ता) राजस्थान के बूंदी जिले को टिड्डी आक्रमण के खतरे से प्रभावित जिला घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने आज इस आशय की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार कृषि विभाग, बूंदी से प्राप्त सूचनाओं और फीडबैक के आधार पर बूंदी जिले को राजस्थान एग्रीकल्चर पेस्ट एंड डिजीज एक्ट-1951 के तहत बूंदी को टिड्डी आक्रमण के खतरे वाला जिला घोषित किया गया है। इस एक्ट के दायरे में जिले में टिड्डी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए यथोचित उपाय किए जाएंगे। यह अधिसूचना अगले वर्ष 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगी।

उपनिदेशक कृषि (विस्तार) रमेश चंद जैन ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से समीपवर्ती जिलों से टिड्डी दल का आगमन हो रहा है। आगे भी टिड्डी दल के आगमन की आशंका बनी हुई है, इसलिए टिड्डी आने से पहले कुछ तैयारियां करके रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया है कि किसान अपने खेत में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर छोटी-छोटी कचरे की ढेरियां बनाकर रखें जिस पर टिड्डी आने पर उनको जलाकर धुंआ किया जा सके। कीटनाशक तथा अन्य तैयारियां रखने की जरूरत है।

जोरा

वार्ता

image