Friday, Apr 26 2024 | Time 10:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


उत्तर प्रदेश से नेपाल जा रही बस पलटी, 30 घायल

उत्तर प्रदेश से नेपाल जा रही बस पलटी, 30 घायल

सुपौल, 16 फरवरी (वार्ता) बिहार में सुपौल जिले भपटियाही थाना क्षेत्र में आज तड़के उत्तर प्रदेश से मरीजों को लेकर नेपाल जा रही एक निजी बस के पलटने से 30 यात्री घायल हो गये जिनमें से पांच की स्थिति गंभीर बतायी जाती है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के बलिया से मरीजों को लेकर नेपाल जा रही निजी बस राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर झाझा गांव के निकट सड़क किनारे पलटने के बाद दस फीट गड्ढे में जा गिरी । इस दुर्घटना में 30 से अधिक यात्री घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुयी है जबकि अन्य की स्थिति खतरे बाहर बतायी जाती है।

सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों में अधिकांश वृद्ध और महिला मरीज शामिल हैं। दुर्घटनाग्रस्त बस कल शाम बलिया से चली थी। दुर्घटना का कारण चालक का बस पर से नियंत्रण खोना बताया जाता है। दुर्घटना के बाद चालक और सहचालक मौके से फरार हो गया ।

सं.उमेश.सूरज

वार्ता

image