Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:33 Hrs(IST)
image
खेल


बुज़ारनेस्कू ने जीता अपना पहला डब्लूटीए खिताब

बुज़ारनेस्कू ने जीता अपना पहला डब्लूटीए खिताब

सैन जोस, 06 अगस्त (वार्ता) पांचवीं सीड रोमानिया की मिहेला बुज़ारनेस्कू ने गैर वरीय यूनान की मारिया सक्कारी के स्वप्निल प्रदर्शन को एकतरफा अंदाज में 6-1 6-0 से थामकर सिलिकॉन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

सक्कारी का यह पहला डब्लूटीए फाइनल था लेकिन वह पूरे मैच में एक गेम ही जीत सकीं। बुज़ारनेस्कू का भी यह पहला प्रीमियर स्तर टूर्नामेंट फाइनल था और उन्होंने अपना पहला डब्लूटीए खिताब जीत लिया। 30 वर्षीय रोमानियाई खिलाड़ी ने महज 73 मिनट में मैच निपटा दिया।

बुज़ारनेस्कू ने खिताब जीतने के बाद पत्रकारों से कहा,“मैंने भावनाओं को दूर रखा और लगातार केवल अपने खेल पर ही ध्यान केंद्रित रखा। मैंने इस मैच को किसी फाइनल की तरह ना लेकर अन्य साधारण मैच की ही तरह ही लिया।”

23 वर्षीय यूनानी खिलाड़ी ने फाइनल तक के अपने सफर में वीनस विलियम्स जैसी दिग्गज खिलाड़ी को हराया था। सक्कारी ने मैच में 34 बेजां भूलें कीं। सक्कारी ने कहा,“मैं बहुत अच्छे से नहीं दौड़ रही थी,जोकि मेरी ताकत है। दो लम्बे मैचों के बाद थकान मुझ पर हावी थी। इस हार के बावजूद मेरे लिए यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सप्ताह रहा। इस दौरान मेरे अनुभव और आत्मविश्वास में काफी बढ़ोत्तरी हुयी है।”

बुज़ारनेस्कू एक साल पहले तक 142वें स्थान पर थीं और अब चार स्थान के सुधार के साथ वह 20वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। बुज़ारनेस्कू इस साल दो बार फाइनल में पहुंचकर हारी थीं। उन्होंने कहा, “हो सकता है कि इस जीत के बाद अब प्रशंसक मुझे दूसरे नजरिए से देखने लगे, लेकिन मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहती हूं। मैं केवल अच्छे पलों को याद करते हुए अपने इस खेल को जारी रखना चाहती हूं।”

 

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image