Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:13 Hrs(IST)
image
राज्य


सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीनता: पीयूष गोयल

सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीनता: पीयूष गोयल

मडगांव (गोवा), 27 दिसंबर (वार्ता) केंद्रीय रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) देश में किसी से नागरिकता नहीं छीनता है बल्कि पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर सताये गये अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करता है।

श्री गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “नागरिकता संशोधन कानून किसी भी धर्म के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनता है। यह धार्मिक आधार पर उत्पीड़ित छह अल्पसंख्यक समुदायों को नागरिकता प्रदान करता है।”



उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में धार्मिक आधार पर सताये गये लाखों शरणार्थियों काे सीएए नई उम्मीद और जीवन देता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह गलतफहमी पैदा की गई है कि एक वर्ग के लोगों की नागरिकता छीन ली जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि यह कानून उन अल्पसंख्यकों के लिए है जो बंगलादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हैं।

उन्होंने कहा, “हर तरह से यह भारत और हम सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि हम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में धार्मिक आधार पर सताये गये लोगों के हिताें की रक्षा करें।”

श्री गोयल ने कहा, “किसी की भी नागरिकता प्रभावित नहीं हो रही है। इन तीन देशों में बुरी तरह सताये गये धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा की जा रही है। इससे हमारी उन सभी माताओं, बहनों और बच्चों को न्याय दिया जा रहा है जो इन तीन देशों में अत्याचार सहने के बाद भारत आए हैं और मुश्किल परिस्थितियों में रह रहे हैं।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई के अलावा धामिर्क आधार पर सताए गये किसी अन्य धर्म के लोग भी भारत में नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इस पर मेरिट के आधार पर विचार किया जाएगा।

प्रियंका जितेन्द्र

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:52 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image