Friday, Apr 26 2024 | Time 20:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य सरकार के मूंग खरीद के प्रस्ताव को केन्द्र ने दी मंजूरी

राज्य सरकार के मूंग खरीद के प्रस्ताव को केन्द्र ने दी मंजूरी

जयपुर 25 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में एक नवम्बर सेे मूंग, उड़द एवं सोयाबीन तथा सात नवम्बर से मूंगफली की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के राज्य सरकार के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने आज यहां बताया कि राज्य की ओर से मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की 10.57 लाख मीट्रिक टन उपज खरीदने के प्रस्ताव भेंजे गए थे ,जिस पर केन्द्र सरकार ने 9.63 लाख मीट्रिक टन जिंन्स खरीद की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि दो लाख 28 हजार 350 मीट्रिक टन मूंग, 73 हजार 800 मीट्रिक टन उड़द, तीन लाख छह हजार 875 मीट्रिक टन मूंगफली एवं तीन लाख 54 हजार 100 मीट्रिक टन सोयाबीन की खरीद किसानों से की जाएगी।

सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार ने बताया कि मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली के लिए एक लाख 79 हजार 735 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिसमें से मूंग के लिए एक लाख सात हजार 230, मूंगफली के लिए 70 हजार 513, उड़द के लिए एक हजार 664 एवं सोयाबीन के लिए 328 पंजीयन हुए है। उन्होंने कहा कि पंजीयन अभी भी जारी है।

उन्होंने कहा कि खरीद के लिए 322 केन्द्र स्थापित किए गए है। जिनमे से मूंग के लिए 150, मूंगफली के 72, उड़द के 61 एवं सोयाबीन के 39 केन्द्र है। उन्होंने बताया कि किसानों से 7050 रुपये प्रति क्विटंल मूंग, 5090 प्रति क्विटंल मूंगफली, 5700 रुपये प्रति क्विटंल उड़द एवं 3710 रुपये प्रति क्विटंल सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएंगी।

रामसिंह

वार्ता

image